माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा वीसी के माध्यम से "अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा बैठक" का आयोजन वीसी कक्ष में किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही, बाढ़ नियंत्रण हेतु विभागीय रणनीति,विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों जैसे अादि विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान उन्होने आपदा कार्यो सहित स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पेय पदार्थो, खरीफ सीजन में उर्वरक तथा सहकारिता विभाग द्वारा की जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की । इस वर्चुअल बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
Tags
अलीराजपूर
