कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई समय सीमा बैठक

 


प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ काजल जावला की अध्यक्षता में मंगलवार कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में अंर्तविभागीय सन्वयक सह समय सीमा बैठक का आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर शक्तिसिंह चौहान, एसडीएम बड़वानी भूपेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुविभागीय एवं तहसील स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देश - ऽ सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि रैंकिंग से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिकायतों को समन्वय एवं संतुष्टिपूर्वक बंद करवाये। फोर्स क्लोज़ की गई शिकायतो की भी समीक्षा करें। ऽ आगामी जनसुनवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी जनसुनवाई की लंबित शिकायतों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करे एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति से भी अवगत कराये। ऽ बैठक में लंबित समय सीमा पत्रों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। ऽ समग्र ईकेवायसी के संबंध में कम प्रगति करने वाले जनपद पंचायतो एवं नगरीय निकायों को प्रगति बढ़ने एवं समग्र मालब के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु भी निदेशित किया। ऽ राशन के पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी के सम्बन्ध में समस्त जेएसओ को बेहतर कार्य कर सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही डीएसओ को एसडीएम के साथ डिफॉल्ट दुकानों के विक्रेताओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऽ बैठक में कलेक्टर ने इंदौर संभागायुक्त के निर्देशानुसार सभी अनुसूचित जाति जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये संचालित आश्रमों, छात्रावास और आवासीय परिसरों की निगरानी एवं निरीक्षण हेतु जिलों में एडीएम, एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदारों को जारी आदेश के अनुरूप 25 जुलाई तक गहन निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को सभी अधिकारियों नामजद ड्यूटी ऑर्डर निकाल ने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारी निरीक्षण के दौरान आश्रम एवं छात्रावासों में प्रमुख रूप से रसोईघर, भण्डार कक्ष का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री भोजन आदि की गुणवत्ता, बर्तनों की साफ-सफाई, नाश्ते और भोजन प्राप्त होने का समय, स्वास्थ्य जांच तथा मौसमी बीमारियों, संक्रामक और जहरीले जंतुओं की रोकथाम के लिये किये गये उपायों पर विशेष निगरानी करेंगे। साथ ही व्यक्तिगत व सामुहिक साफ-सफाई और कन्या छात्रावासों में सेनेटरी, नेपकीन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को फोकस करते हुए अन्य व्यवस्थाओं को परखेंगे। वहीं कन्या छात्रावासों में निरीक्षण के समय फीडबेक फॉर्म भी भरवायेंगे। विद्यार्थियों को सामुहिक रूप से एकत्रित कर खुली चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें यहां मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post