एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय झिरन्या में ब्रह्माकुमारीज का प्रेरणादायी कार्यक्रम

 


21 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, झिरन्या में ब्रह्माकुमारीज़ झिरन्या द्वारा शिक्षा और संस्कारष् विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारीज उर्मिला दीदी तथा विद्यालय की प्राचार्या रेखा रानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और जीवन में संस्कारों के महत्व को समझाना था। उर्मिला दीदी ने बच्चों को सरल भाषा में कहानियों के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया। बच्चों की सक्रिय सहभागिता के लिए प्रश्नोत्तर एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्या रेखा रानी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उत्तम संस्कार ही एक अच्छे नागरिक की पहचान होते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे सदैव अपने व्यवहार में विनम्रता, अनुशासन और सत्कर्मों को अपनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post