नगर पालिका अध्यक्षा गुर्जर ने स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारंभ किया

 


मंदसौर में बच्चों के स्वास्थ्य सुधार और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान' का भव्य शुभारंभ हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने जिला चिकित्सालय से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को विटामिन ए घोल पिलाकर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर रमा देवी गुर्जर ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके तहत 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। किसी भी बीमारी का पता चलने पर सरकार द्वारा उनका नि:शुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं पर जोर दिया, जिसके तहत ऐसे बच्चों को 14 दिनों के लिए अस्पताल (एनआरसी) में भर्ती कर निःशुल्क दवाएं और भोजन प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से लाने-ले जाने की सुविधा भी मिलेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि यह दस्तक अभियान 16 सितंबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। अभियान में 1 लाख 51 हजार 570 बच्चों की जांच करना है। इस अभियान में बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, निर्जलीकरण और अन्य संक्रमणों की पहचान कर उनका तुरंत उपचार और रेफरल सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बच्चों को विटामिन ए घोल पिलाया जाएगा और ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट का वितरण भी किया जाएगा। शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह देते हुए बताया कि 6 माह तक के बच्चों को केवल माँ का दूध पिलाना चाहिए और 6 माह के बाद ऊपरी आहार शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने बच्चों के पूर्ण टीकाकरण और निमोनिया होने पर तत्काल अस्पताल में उपचार कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. रावत ने सभी कुपोषित बच्चों से जिला चिकित्सालय सहित जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती होकर उपचार प्राप्त करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post