जिले के सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों का खरीफ फसल बीमा करवाएं - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा

 जिले में 15 अगस्‍त तक समग्र ईकेवायसी का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाएं - कलेक्‍टर



कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानों का खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन एवं बीमा करवाना सुनिश्चित करें। सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ समग्र ईकेवायसी का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करें। कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच द्वारा ईकेवायसी कार्य की संतोषजनक साप्‍ताहिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा,‍कि न.पा.नीमचजनपद नीमचजावद एवं मनासा शेष रहे सभी हितग्राहियों के समग्र ईकेवायसी का कार्य 15 अगस्‍त के पूर्व पूर्ण कर कार्य समाप्‍त करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

    बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णवएडीएम लक्ष्‍मी गामड़संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़ेराजेश शाहसभी एसडीएमजनपद सीईओसीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।


त्‍यौहारों पर मिट्टी की प्रतिमाओं को प्रोत्‍साहित करें

बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने सभी एसडीएम एवं सीएमओ को आगामी गणेश चतुर्थीअन्‍नत चतुर्थदशी एवं नवरात्रि आदि त्‍यौहारों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा,कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर पीओपी से बनी प्रतिमाओं का विक्रय हतोत्‍साहित किया जाए। आमजनों और श्रृद्धालुओं को मिट्टी की प्रतिमा स्‍थापित करने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रतिमा विसर्जन स्‍थलों और पाण्‍डालों में बिजलीसाफ-सफाई आदि के प्रबंधन सुनिश्चित किए जाए। गणेश पाण्‍डालों के स्‍थलों पर खुले बिजली के तार न रहेविद्युत तार नीचे ना लटकेइसका भी प्रबंध करने के निर्देश म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी के अधीक्षण यंत्री को दिए।

     दस्‍तक अभियान के साथ सम्‍पूर्ण टीकाकरण कार्य सुनिश्चित करने और शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीयन कराने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने सभी सीएचओसभी सीएचसी एवं पीएचसी स्‍तर पर आयुष्‍मान कार्ड पंजीयन की लागिन आईडी बनवाकरप्रत्‍येक आईडी से 100-100 आयुष्‍मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राहियों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

       कलेक्‍टर चंद्रा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन हजार हितग्राहियों के घरों पर सौलर प्‍लेट लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने ऊर्जा विभाग को जिले में विशेष शिविर आयोजित करउपभोक्‍ताओं को अपने घरों में सौलर ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करने के प्रकरण तैयार कर लाभांवित करने के निर्देश दिए।  

Post a Comment

Previous Post Next Post