मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने भी लिया जायजा
एस.डी.एम एवं रिटर्निग ऑफीसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया क्षेत्र क्रमांक 16 गैसाबाद के निर्वाचन क्षेत्र के सभी 09 मतदान केंद्रो में सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है और 03 बजे की स्थिति में 60.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया, राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक और अन्य अधिकारी सभी मतदान केंद्रों के भ्रमण पर रहे, सभी जगह सुचारू रूप से व्यवस्थाएँ और सभी केंद्रो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
एस.डी.एम रिटर्निग ऑफीसर मरकाम ने बताया इसी संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी टेक्निकल टीम आई हुई है, जो कि इस पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की और जो पेपरलेस मतदान हो रहा है, उसके प्रति हम लोग साथ ही मतदाता बहुत ही उत्सुक थे।
राज्य निवार्चन अयोग के उपसचिव सुतेश शाक्य ने बताया कि राज्य निर्वाचन अयोग के द्वारा अभिनव पहल की है, पेपरलेस बूथ प्रणाली विकसित की है उसके द्वारा हमने पंचायतों के इलेक्शन करवाए हैं और आज हम दमोह के 09 केंद्रों पर चुनाव संपन्न करा पाये है और मतदान सुबह 07 बजे प्रारंभ हुआ था बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और जैसा आयोग ने सोचा था उसके अनुसार यह आगे बढ़ा है और कहीं कोई भी दिक्कत नहीं आयी और आयोग ने जो नवाचार किया है उससे मतदाता संतुष्ट है।
बीएलओ मोहम्मद करीमुल खान मतदान क्षेत्र क्रमांक 102 ने बताया कि आयोग द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, इसमें मतदाताओं को परेशानी नहीं होती है क्योंकि मतदाताओं को मालूम नहीं होता है कि किस जगह किस केंद्र पर जाना है तो यहाँ पर हम लोग मतदाताओं की हेल्प कर रहे हैं तो मतदाता भी अच्छा महसूस कर रहे हैं कि उनको भटकना नहीं पड़ता है और यह बहुत अच्छी व्यवस्था है।
युवा मतदाता समीक्षा राय ने बताया कि यह मेरा पहला मतदान है और पहले मैंने सुना था कि मतदान करने में बहुत ही समय लगता है, इस बार मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, गैसाबाद जनपद सदस्य के लिये मैने अपने मत का प्रयोग किया। यह पेपरलेस चुनाव था जिसमें मत का प्रयोग करने में बहुत कम समय लगा और यह चुनाव आयोग की अच्छी पहल है।
युवा मतदाता निशा अहिरवार ने बताया कि मैं प्रथम बार की वोटर हॅू और पहली बार ग्राम पंचायत बलेह में अपने मत को प्रयोग करने वाली हॅू, यहॉ पर बहुत अच्छी व्यवस्था है और लाईन भी नहीं लग रही है, आराम से आओ और अपने मत का प्रयोग करो, पेपरलेस चुनाव होने की वजह से समय भी कम लग रहा है।
