जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 86 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के बानीखेड़ी निवासी आवेदक भेरूलाल ने जमीन पर कब्जा रोकने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार दलोदा को निर्देश दिए कि जांच कर उचित कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के चंदवासा निवासी आवेदक मदनलाल ने खेत की जमीन पर लगी खाई हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम गरोठ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के बरदल निवासी आवेदक रामकन्याबाई ने रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर तुरंत रास्ता खुलवाए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान कृषि भूमी का पट्टा बनाने, सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने, पीएफ की राशि दिलवाने, पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करने, बी पी एल राशन कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, रास्ते के विवाद का निराकरण कराने व पिछड़ा वर्ग के निर्धन छात्रों को छात्रावास में रहने की व्यवस्था कराने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
