वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. जी.एस. चुण्डावत द्वारा बताया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर एवं जिला आयुष विभाग, मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, मेनपुरिया में किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उपचार कर आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क बीपी शुगर इत्यादि की जांच कर रोगों के निदान हेतु औषधियां प्रदान की गयी। शिविर के दौरान एकत्रित सभी ग्रामवासी एवं बच्चों को स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य लाभ हेतु जानकारी दी गयी। शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर से डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, डॉ. निशिथ गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता एवं राकेश अस्के तथा आयुष विभाग, मन्दसौर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया के दिशा निर्देश के तहत डॉ. अजय परमार, डॉ. दिव्या रानी परमार, डॉ. श्वेता रामावत डॉ. तरूण पॅवार, प्रगति बामनिया, मंजु पिघोलिया, जयपाल सुनार्थी एवं दर्शन सुनवानिया ने शिविर में सेवायें प्रदान की। ग्राम पंचायत की सरपंच चम्पा ओंकारलाल माली, दुर्गाशंकर धनगर आदी का शिविर में सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.पी. त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया गया।
