विधायक पन्नालाल शाक्‍य ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ

 


गुना जिले में दिनांक 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज जिला मुख्यालय पर विधायक पन्नालाल शाक्य द्वारा कैंट अस्पताल में बच्चों को विटामिन  की खुराक पिलाकर किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर द्वारा बताया गया कि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में दस्तक अभियान संपूर्ण जिले में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के समस्त से वर्ष के बच्चे इस अभियान के अंतर्गत लक्षित हैं। अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर समस्त 0वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षणकुपोषणएनीमियानिमोनियादस्त जैसी बीमारियों की पहचान उपचार प्रबंधन एवं आवश्यकतानुसार उच्च संस्था पर रेफर करना है।अभियान के अंतर्गत बच्चों को विटामिन  की खुराकओआरएस एवं जिंक की गोलियों का वितरण शामिल है। अभियान के दौरान हाथ धोने की विधि एवं ओआरएस बनाने की विधि का भी प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी जावेगी।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि सभी अपने से 0वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर ले जाकर अभियान के अंतर्गत जांच कराएं एवं आवश्यक उपचार प्राप्त करें।

 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुशवाह द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग हेतु विशेष टूल बनाया गया है। जिसके माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे।

 आज शुभारंभ अवसर पर डॉ. सुदर्शन कुशवाह जिला टीकाकरण अधिकारीडॉ. प्रदीप गुप्ताजिला महामारी विशेषज्ञ सत्येंद्र रघुवंशीफार्मासिस्ट योगेंद्र राजपूतएएनएम संगीता शर्मानर्सिंग ऑफिसर धर्मेंद्र प्रजापतिपूरनलालराकेश मालवीयसोनू अरोरा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post