किडनी रोग से जूझ रहे बब्लू प्रजापति को कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने दी तत्काल आर्थिक सहायता

 रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 10 हजार रूपये की मदद



कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए आर्थिक रूप से असहाय किडनी रोगी को तत्काल सहायता प्रदान की। ग्राम हिनोतियातहसील व जिला गुना निवासी बब्लू प्रजापतिपुत्र दशरथ सिंह ने अपने उपचार हेतु आर्थिक मदद के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया।

उक्‍त आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और गुना एवं भोपाल के अस्पतालों में कराई गई जांच में यह पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री किडनी रोग योजना के अंतर्गत केवल से 15 वर्ष तक के बच्चों का इलाज किया जाता हैजबकि बब्लू प्रजापति की उम्र इस श्रेणी से अधिक हैजिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका।

आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कन्याल ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बब्लू प्रजापति को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए जिला प्रशासन द्वारा की गई इस त्वरित मानवीय पहल के लिए बब्लू प्रजापति ने कलेक्टर कन्याल का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post