मध्य प्रदेश में पहली बार ध्यान उत्सव सेंट्रल जेल भोपाल में पहली बार
तनाव ग्रस्त जीवन में हर व्यक्ति अपने जीवन का यापन कर रहा है उनमें से कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो की ध्यान आत्मा और परमात्मा को जानते हैं जो विलन हो सकता है विलय हो सकता है परमात्मा के प्रति आत्मा के प्रति प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करें हमेशा हर्षोल्लाह केंद्रित इस भावना पर ध्यान अवश्य करें संगीत उत्सव
मनुष्य स्वभाव से ही एक सामाजिक प्राणी है। हम सभी सामाजिक नियमों में रहते हुए समाज में रहते हैं। लेकिन जब कभी कोई समाज विरोधी कुकृत्य किसी से हो जाता है ,तब उसे कुछ दंड स्वरूप सुधार गृह में भेजा जाता है ,जहां उसके लिए अपनी गलतियों के दुष्परिणाम का अनुभव करते हुए ,आगे इस प्रकार के कृत्य न करने का संकल्प लेने का अवसर होता है। हमारा भारतीय समाज ,संविधान भी कहता है ,"अपराध से घ्रणा करो अपराधी से नहीं । "इस सुधार गृह में रहते हुए कई सारे अनुभव आंतरिक ,बाहरी परिवर्तनों ,विचारों में बदलाव आदि के रूप में देखने में आते हैं मन पश्चाताप ,असमंजस ,गुस्से से भरा होता है । परिवार, मित्र ,साथी सभी के बारे में चिंता सताने लगती है ,ऐसे कठिन समय में आत्म चिंतन ,आत्म मूल्यांकन और भीतर से जागरूक होने का मार्ग मिले तो व्यक्ति पुनः समाज की मुख्य धारा में आने योग्य हो जाता है फिर समाज में अपनी अच्छी भूमिका निभाने को अग्रसर हो जाता है । इसी उद्देश्य को लेकर एक सार्थक प्रयास भोपाल गांधीनगर जिला जेल में किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत " ध्यान उत्सव" का आयोजन किया जा रहा है ,जिसके सकारात्मक परिणाम निश्चित आएंगे
केंद्रीय जेल भोपाल गांधीनगर में ध्यान संगीत में उत्सव का आयोजन विवेक यति द्वारा यह ज्ञात हुआ है की आदरणीय निर्देशक निर्माता एनिवर्सरी प्रोडक्शन के निर्वाचन चौधरी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि हमें यह कार्य निरंतर करते रहना चाहिए ताकि इस योग धर्म कर्म और भोग का अंतर सभी व्यक्तियों पर प्रभावशाली कार्यरत
विशेष आभार केंद्रीय जेल भोपाल अधीक्षक राकेश कुमार एवं अरविंद कुमार साहब ने कहा कि जेल में मौजूद कैदी यो को तनाव सबसे ज्यादा रहता है समाज की मुख्य धारा से एवं परिवार से दूर रहने के कारण जीवन तनावग्रस्त रहता है इस प्रकार से किया गया ध्यान योग सभी के हित में एवं स्वास्थ्य की दिशा में किया गया कार्यक्रम जीवन को जीने की कला सीखना है.. सराहनीय पहला है आदरणीय जी का धन्यवाद एवं आभार
सभी वरिष्ठ अधिकारी जनों का सादर धन्यवाद आदरणीय माननीय आपके प्रोटोकॉल में रहते हुए कैदियों के प्रति सुधार हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए आपके सराहनीय प्रयास शारदा धन्यवाद पुलिस प्रशासन को जेल प्रशासन को मध्य प्रदेश पुलिस के भोपाल जेल प्रशासन को सभी आदरणीय सादर धन्यवाद

