बाल विवाह रोकथाम के लिए ली गई सामूहिक शपथ
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत, भोपाल के सभा कक्ष में “मिशन शक्ति” अंतर्गत शौर्या दलों की सक्रिय 150 बालिकाओं को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण, कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण जिले की प्रत्येक परियोजना से चयनित 15-15 बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रतिभागी बालिकाओं की आयु 15 से 45 वर्ष के मध्य थी ।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को जेंडर की अवधारणा, बाल संरक्षण, बाल हिंसा के प्रकार, बाल विवाह की रोकथाम और आत्मरक्षा कौशल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों में अर्चना सहाय आरंभ संस्था, इंदु सारस्वत ममता संस्था और गोविन्द पाल रक्षित केन्द्र, भोपाल शामिल रहे।
इस अवसर पर सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ ली।
Tags
भोपाल


