पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना द्वारा आज दिनाँक 24 जून 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागृह में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट एवं भोपाल देहात जोन के जिला भोपाल देहात, राजगढ़, सीहोर एवं विदिशा के राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोनवार एवं जिलेवार विगत वर्षों में घटित अपराधों तथा पेंडिंग प्रकरणों व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गईl अपराधों की समीक्षा कर अपराधों के निराकरण, महिला सुरक्षा, पुलिस के कार्यों, आमजन से बेहतर समन्वय, आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था को लेकर समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, आईजी देहात अभय सिंह, एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव, डीआईजी देहात ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

