दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 31 के ओम नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए जोन अध्यक्ष व पार्षद ब्रजुला सचान के साथ भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्यों के लिए पहचानी जाती है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ही पार्टी का मंत्र हैं, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके और उनका विस्तार हो यही मेरा प्रयास है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, और आगे भी अनेकों बड़े विकास कार्यों की योजना है, जिससे हमारी विधानसभा क्षेत्र की सुविधा के साथ ही सुंदरता में भी बढ़ोतरी होंगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल प्रमोद पोलघंटलवार कर्नल मुखर्जी विमलेश यादव सरिता कुशवाहा विशाल सपकाले सतनारायण शर्मा विकास गौतम सुनीता सोनी मनीषा कुशवाहा संजय रायकवार राजा भाई कल्याण प्रजापति अशोक सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


