वीर सावरकर जयंती पर सबनानी ने पुष्पांजलि अर्पित की

 


भारत माता के वीर सपूत एवं प्रखर राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोटरा में वीर सावरकर उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वीर सावरकर सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेल सरंक्षण समिति द्वारा आयोजित वीर सावरकर की जीवनी पर अधृत निबंध प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र विधायक भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के द्वारा वितरित किए गए। प्रथम पुरस्कार अंशिका शर्मा द्वितीय पुरस्कार दुर्गेश साहू तृतीय पुरस्कार यशस्वनी गुप्ता को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। 




समिति के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में अनेकों स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, प्रत्येक बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 




समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग ने वीर सावरकर जयंती के कार्यक्रम में पधारे विधायक भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा तथा इन्दौर से पधारे संतोष महंत गुप्ता पूर्व पार्षद मुकेश राय संतोष ब्रह्मभट्ट रामनेता सिंह प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट राजश्री गुप्ता सहित उपस्थित विद्यार्थियों के साथ ही समारोह को गौरवान्वित करने वाले उपस्थित जनसमुदाय का हृदय से आभार व्यक्त किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post