थाना बागसेवनिया ने 24 घण्टे के अंदर ई रिक्सा चुराने वाले शातिर चोर का किया पर्दाफाश ।
सर्विस रोड पर बिना लॉक खडी ई रिक्सा को धका कर ले गये थे चोर
थाना बागसेवनिया द्वारा एक ई रिक्सा कीमती 2,00,000/- रुपये की किया बरामदगी ।
थाना निशातपुरा क्षेत्र का रहने वाला है वाहन चोर ।
भोपाल जिले के कई थानो में है आरोपी अनुराग चपाती के विरूध चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, अवैध शराब के मामले ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल , अति. पुलिस उपायुक्त एम.एस.मुजाल्दे एंव सहायक पुलिस आयुक्त डॉं. रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना बागसेवनिया द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार कर ई रिक्सा कीमती 2,00,000/- का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है l
कार्यवाही का विवरण :
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया।
पृथक - पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर चोर को ई रिक्सा के साथ पकड कर मशरुका बरामद किया ।
तारीका वारदात :
आरोपी चोर द्वारा गाडी का लॉक खुला देखकर धका कर अपने फरार आरोपी के साथ चलाने के लिए ले गया था ।
बरामद – मशरुका :
एक ई रिक्सा कीमती 2,00,000/- रूपये का ।
गिरफ्तार आरोपी का विवऱण :
1. अनुराग चपाती उर्फ अन्ना पिता रामचरण रैकवार उम्र 20 साल निवासी केवल धाम स्कूल के पास बीडी भाई के दुकान के सामने लाल क्वाटर हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशांतपुरा भोपाल ।
2. एक अन्य फरार आरोपी राहिल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशांतपुरा भोपाल ।
सराहनीय भूमिका :
मुख्य भूमिका - निरी. अमित सोनी , सउनि अनिल दुबे, प्रआर मुकेश पटेल , प्रआर सर्वेश सिंह आर. रजनीश, आर. राकेश भरतद्वाज (थाना अयोध्या नगर ) सउनि मनोज सिंह, प्रआर बृजेश सिंह, प्रआर अमित व्यास , आर. मनोज जाट, आर. जितेन्द्र ।
Tags
क्राइम
