सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर सिंह

 समय - सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न



कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सीएम हेल्पलाइन में जनवरी माह में अधिक से अधिक संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। 

कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में उपस्थित होकर विभाग सम्बन्धी योजनाओं का समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग, नगर निगम, हेल्थ विभाग को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत लंबित आवेदनों पर शीध्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

इसी के साथ कलेक्टर सिंह ने जिले में स्वरोजगार से संबंधित योजनाओें के कार्य मं  गति लाने एवं समय-सीमा में हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें। साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने - अपने क्षेत्र के रैन बसेरों एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन सहित समस्त एडीएम और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post