संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने की समीक्षा : जबलपुर

 


सदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने की समीक्षा जबलपुर, 03 जनवरी, 2025 कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 9 जनवरी को आयोजित संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य सभा सचिवालय से प्राप्त निर्देश अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें। साथ ही कहा कि उक्त बैठक के लिये पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पहले से तैयार कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जो योजनाओं को क्रियान्वित करने में उभरते तकनीकों के प्रयोग कर रहे हैं उन्हें भी इस संबंध में पूर्व में सूचित किया जाये ताकि संबंधित विभाग इसकी पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सायबर सुरक्षा और सायबर कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि संसदीय स्टैंडिेंग कमेटी के सत्कार, ठहरने व परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उक्त् बैठक तिलवारा स्थित होटल वेलकम में आयोजित होगी। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, एडी.एसपी आनंद कलादगी, प्रदीप शेंडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post