रोजगार मेले में 70 युवा रोजगार के लिए चयनित
युवासंगम संयुक्त रोजगार मेला एवं इंडियन एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव सम्पन्न
रोजगार मेले में 70 युवा रोजगार के लिए चयनित
नीमच 3 जनवरी 2025, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा संगम के द्वितीय चरण में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जावद में 3 जनवरी 2025, शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा युवा संगम संयुक्त रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ,महात्मा गांधी कॉलेज जावद तथा शासकीय आईटीआई जावद में अध्यनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपस्थित थे।
युवा संगम में भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर वायु के रूप में मध्य प्रदेश के युवाओं की भारतीय वायु सेवा में भर्ती हेतु इंडियन एयर फोर्स पब्लिसिटी ड्राइव अंतर्गत इंडियन एयर फोर्स के वायु योद्धा अकीम अमानुल्लाह एवं रोहित सिंह द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा में जीवन चयन प्रक्रिया करियर की प्रगति और अन्य विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया।
उक्त कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला पश्चात वायु योद्धाओं द्वारा उपस्थित युवाओं हेतु क्विज का आयोजन किया गया एवं सफल युवाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी कॉलेज जावद के प्राचार्य आर.सी.मेघवाल एवं एनसीसी अधिकारी मुजाल्दा जिला रोजगार अधिकारी एवं आईटीआई नीमच की प्राचार्य कमला चौहान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक मैनेजर अनुराग मिश्रा, भारतीय जीवन बीमा निगम के सुरेश जोशी, श्रम रोजगार मंत्रालय के प्रभारी भट्ट एवं आईटीआई जावद के प्राचार्य सोनी उपस्थित थे ।
आयोजन में प्लेसमेंट हेतु 07 कंपनियों द्वारा सहभागिता की गई कार्यक्रम में 220 अभ्यर्थी उपस्थित थे जिनमें से 70 अभ्यर्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता पारीक द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य संजय विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावद के प्राचार्य द्वारा दी गई।
कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की सेक्टरवार समीक्षा की। उन्होंने रौसर ग्राम में पदस्थ सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।
Tags
नीमच
