बोर्ड परीक्षा 2025 में अपेक्षित परीक्षा परिणाम वृध्दि के लिये प्राचार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न

 



कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जबलपुर के संयुक्त संचालक प्राचीश जैन, सहायक संचालक डी.के.खरे, संभागीय व्यावसायिक समन्वयक मनोज काशिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल द्वारा आज प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक छिन्दवाड़ा, चौरई, मोहखेड़, परासिया एवं अमरवाड़ा जबकि पूर्वान्ह 11:30 से 1:30 तक पांढुर्णा, सौंसर, हर्रई, तामिया, बिछुआ एवं जुन्नारदेव विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में सम्पन्न हुई।


        समीक्षा बैठक में विद्यालयों को त्रैमासिक/अर्ध्दवार्षिक परीक्षा परिणाम, परीक्षा परिणाम वृध्दि के लिये एक्शन प्लान, वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाली संस्थाओं, वार्षिक परीक्षा 2025 में परिणाम वृध्दि के लिये विद्यालय द्वारा बनाई गई कार्ययोजना एवं अन्य अकादमिक विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं प्राचार्य को परीक्षा परिणाम में वृध्दि के लिये जैन द्वारा टिप्स दी गई, जिसके अंतर्गत रेमेडियल कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन किया जाये, कमजोर विद्यार्थियों को लघु उत्तरीय एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का बार-बार अभ्यास कराया जाये। बघेल द्वारा सुक्षाव दिया गया कि जिला स्तर पर जारी प्रश्न बैंक, पाकेट डायरी एवं वन लाईनर प्रश्नों की तैयारी कराना, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास के लिये प्रश्न मंच, क्विज आदि का आयोजन कर बच्चों में शिक्षण के प्रति रूचि पैदा करना एवं 20 फरवरी 2025 तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षायें नियमित रूप से संचालित करने एवं परीक्षा पे चर्चा में रजिस्ट्रेशन करने, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारी एवं अपार आई डी बनाने के निर्देश दिये गये, जबकि खरे द्वारा कहा गया कि विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिये चित्रों का अभ्यास कराना, विगत 5 वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल कराना, संस्था की उपस्थिति सुधार के लिये निरन्तर अभिभावकों से सम्पर्क किया जाकर विद्यार्थियों को शाला आने के लिये प्रेरित करना एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना आदि।


        समीक्षा बैठक के बाद कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जबलपुर से आये हुये सभी अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर में सम्मिलित होकर शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्या का निराकरण के लिये विभिन्न विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना एवं समय सीमा में उचित निराकण करने के लिये आश्वासन दिया गया। शिविर के बाद सीएम राईज़ विद्यालय गुरैया का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं नवीन भवन के निर्माण संबंधी व अन्य विषयों पर प्राचार्य ए.एच. खान से चर्चा की गई व संतुष्टि व्यक्त की गई। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से सहायक संचालक पी.एल. मेश्राम, डी.पी. डेहरिया, एडीपीसी गिरीश शर्मा, जिले के परीक्षा प्रभारी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा के प्राचार्य अवधूत काले एवं जिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ.साबिर फारूकी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post