प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित शिविर में देववती बाई एवं अज्जू को मिला फौती नामांतरण का लाभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अभियान के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित शिविर में देववती बाई एवं अज्जू को मिला फौती नामांतरण का लाभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अभियान के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित : कटनी




कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित होने वाले सुशासन सप्ताह की गतिविधियों के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत मवई में आयोजित शिविर के दौरान आवेदिका देववती बाई पति विजय गर्ग निवासी मवई के द्वारा अपने पति विजय गर्ग की मृत्यु होने पर फौती नामांतरण हेतु आवेदन दिया गया था। बहोरीबंद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश चौरसिया ने बताया कि आवेदिका देववती बाई के प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में राजस्व विभाग की टीम द्वारा महज 2 घंटे के अंदर फौती नामांतरण का कार्य पूर्ण किया गया। तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश चौरसिया द्वारा आयोजित शिविर के दौरान ही आवेदिका देववती बाई को नामांतरण का आदेश प्रदान किया गया। इस दौरान तहसीलदार मौसमी केवट एवं हल्का शैलेन्द्र झारिया एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।एक अन्य प्रकरण में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शनिवार को ही जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत चरगवां में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत चरगवां निवासी अज्जू पिता डरूआ के द्वारा पिता डरूआ के फौती उठाने संबंधी प्राप्त आवेदन का भी शिविर के दौरान ही राजस्व विभाग की टीम द्वारा शीघ्र निराकरण करते हुए एसडीएम श्री राकेश चौरसिया द्वारा हितग्राही अज्जू को नामांतरण का आदेश शिविर में ही प्रदान किया गया । इस दौरान राजस्व विभाग की ओर से अनुविभागीय अधिकारी  राकेश चौरसिया नायब तहसीलदार मौसमी केवट एवं हल्का पटवारी रजनीश गुप्ता एवं अन्य की मौजूदगी रही।

            मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत गांव में ही फौती नामांतरण की सुविधा इतनी आसानी व शीघ्रता से मिलने पर हितग्राही श्रीमती देववती बाई एवं अज्जू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस अभियान के संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post