खण्डवा जिले के ग्राम बरखेड़ी के निवासी योगेन्द्र सिंह की बेटी प्रियांशी उम्र 4 वर्ष जन्म के बाद से ही बार-बार बीमार हुआ करती थी। एक दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम आगंनवाड़ी केन्द्र पहुंची थी जहां प्रियांशी का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पता चला की उन्हें हृदय संबंधी समस्या है। टीम के द्वारा प्रियांशी के परिजनों को पंधाना के वृहद स्वास्थ्य शिविर में ले जा कर जांच कराने की सलाह दी गई। प्रियांशी के पिता योगेन्द्र द्वारा उसे शिविर में ले जाया गया जहां इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा ईको किया गया जिसमें हृदय में छेद पाया गया। चिकित्सक ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी। योगेन्द्र सिंह अपनी बेटी को लेकर जिले में आर.बी.एस.के. कॉर्डिनेटर महेश पंवार से मिले। प्रियांशी के संपूर्ण दस्तावेज का परीक्षण कर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत प्रकरण बनाकर सी.एम.एच.ओ. से 95 हजार रूपये स्वीकृत करवाकर 13 सितंबर को विशेष जूपिटर हॉस्पिटल इंदौर में प्रियांशी की निःशुल्क सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। अब प्रियांशी स्वस्थ होकर आगंनवाड़ी केन्द्र में भी जाती है। अब वह पहले की तरह बीमार नहीं होती है। प्रियांशी के पिता योगेन्द्र सिंह ने बताया की सरकार की यह योजना गरीबों के लिए जीवनदायिनी योजना हैं। शासन की इस योजना से परिवार काफी खुश हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य विभाग को परिवार द्वारा धन्यवाद दिया गया।
