पारदर्शिता ओर निष्‍पक्षता से ही आदर्श ग्राम का विकास होगा – पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास

नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण हुआ संपन्न




प्रशिक्षण के माध्‍यम से नवांकुर संस्‍थाओ का होगा क्षमता वर्धन - संभाग समन्वयक अमित शाह


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि समग्र ग्राम विकास की संकल्‍पना को साकार करने के लिये पारदर्शिता ओर निष्‍पक्षता को हमे अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नवांकुर संस्थाएं अपने - अपने कार्यक्षेत्र में आदर्श ग्राम विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य करें साथ ही पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण, जैविक कृषि जैसे विषयों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र में अपनी पहचान विकसित करें।

इसके बाद सरस्‍वती शिशु मंदिर के प्राचार्य बलिराम बिलौरी द्वारा द्वितीय सत्र में नेतृत्व संचार व्यक्तित्व और सामाजिक सहभागिता विषय पर अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि व्‍यक्तित्‍व का अर्थ मनुष्‍य के व्‍यवहार की वह शैली है जिसे वह अपने आंतरिक तथा बा्रहय गुणो के आधार पर प्रकट करता है। उन्‍होने नेतृत्‍व विकास पर कहा कि यह वह प्रकिया है जो अपने समुदाय के भीतर नेतृत्‍व्व की भूमिका बढाने के लिये व्‍यक्तियों की क्षमता का विस्‍तार करने में सहायता करती है। उन्‍होने सामूदायक सहभागिता पर कहा कि समूदाय के भतर सोचने ओर विश्‍लेष्‍ण करने की ऐसी प्रकिया को शुरू करना है जो किसी गतिविधि को जन्‍म दे। 

 इसके बाद तृतीय सत्र में वरिष्ठ पत्रकार हितेन्‍द्र शर्मा द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग का प्रभाव एवं उसके दुष्परिणामों के संबंध में समझाइए दी गई उन्‍होने कहा कि सोशल मीडिया हर व्‍यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना, जानकारी देना और संवाद करना अक्सर आसान और सुविधाजनक होता है। सोशल मीडिया एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ आप अपना ज्ञान साझा कर सकते हैं और अपने चुने हुए क्षेत्र या विशेषज्ञता में विश्वसनीयता प्राप्त कर सकते हैं।सोशल मीडिया लोगों को जागरूकता फैलाने और न्याय दिलाने में सक्षम बनाता है, जब इससे इनकार किया जा रहा हो। यह समाज में तर्क की आवाज़ के रूप में कार्य करता है। फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स अनुभव साझा करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करती हैं।

 उसके पश्चात चतुर्थ तकनीकी सत्र विमल वर्मा द्वारा लिया गया जिसमें उनहेोने एमआईएस पर डाटा फिडिंग, फोटो / विडियो अपलोड करने तथा दस्‍तावेजीकरण पर पीपीटी तैयार कर प्रजेन्‍टेशन दिया एवं अंत में नगरिया सस्तिया द्वारा नवाकुर संस्थाओं के बेहतर कार्य निष्‍पादन हेतु आवश्‍यक उपायो पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षण का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अलीराजपुर दीपक जगताप द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिवस के प्रथम सत्र में में सोशल ऑडिट विषय पर जिला पंचायत के सामाजिक न्याय विभाग के जिला समन्वयक संदीप भोसले द्वारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक अंकेक्षण तीन आधार पर होता है पहले मौखिक सत्यापन जिसमें उस स्थान पर जाकर मजदूरों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत करना कि वास्तव में कार्य किया है या नहीं दूसरा होता है भौतिक सत्यापन जिसमें यह देखना होता है कि काम हुआ या नहीं और तीसरा होता है दस्तावेज जिसमें डॉक्यूमेंट संलग्‍न बिल आदि की जांच की जाती है इसके बाद अतिरिक्त जिला परियोजना समन्‍वयक रामानुज चरण शर्मा ने परियोजना प्रस्ताव निर्माण विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि परियोजना प्रस्ताव निर्माण के लिए सर्वप्रथम हमें परियोजना प्रस्ताव बनाना होगा प्रस्ताव के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए उनके उद्देश्य क्या होने चाहिए प्रस्ताव बनाने के बाद उसका बजट किस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए इन सभी के बारे में विस्‍तार से बताया गया। उनहोने कहा कि बजट, समयसीमा और परिणामों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किसी परियोजना को आगे बढ़ाना है या नहीं 

इसके बाद तृतीय सत्र में संभाग समन्वयक अमित शाह द्वारा परिषद की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा सेक्‍टर प्रभारियों से उनसे फीडबेक लेकर उनसे चर्चा की तथा श्री शाह द्वारा जिले की नवांकुर संस्थाओं द्वारा फीडबैक फार्म लेकर उन्‍हे प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके बाद विश्‍व ध्‍यान दिवस के अवसर पर श्री मुकेश ठक्‍कर संभाग प्रशिक्षक, हार्टफुलनेस संस्‍थान हेदराबाद, अभयराज चौहान जिला प्रशिक्षक झाबुआ, वीणा चौहान अभ्‍यासी झाबुआ, श्रीमति भारती तलाटी अभयासी दाहोद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्‍टर प्रभारियों को ध्‍यान करवाया गया। तत्‍पश्‍चात पुलिस ग्राउन्‍ड बोरखड रोड में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ध्‍यान करवाया गया जिसमें नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। उक्त जानकारी जनअभियान अलीराजपुर द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post