मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले में शिविर आयोजित किये जा रहे है। यह शिविर हितग्राहियों के लिए मदद्गार साबित हो रहे है। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का निदान हो रहा है। वहीं योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें हितलाभ भी दिया जा रहा है। नगर पंचायत शाहपुर के तहत आयोजित शिविर में पेंशन योजना के 3, पीएम स्वनिधि के 4, आयुष्मान भारत निरायमय योजना के 20, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संबल योजना के 11, खाद्यान्न पर्ची, राजस्व नामांतरण के 8, समग्र पंजीयन इत्यादि योजनाओं से संबंधित 50 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। इसी श्रृंखला में नगर पालिका परिषद नेपानगर के तहत आयोजित शिविर में 97 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
Tags
बुरहानपुर
