प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयो का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ वीणा सत्य एवं जिला संगठन रा. से. यो. के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे एवं डॉ रंजना चौहान के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सजवानी में एन.एस.एस.की इकाइयों का 07 दिवसीय संस्था स्तर विशेष ग्रामीण इकाई शिविर का, उद्घाटन डॉ.आर .एस. मुजाल्दा जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। उन्होंने मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के विभिन्न पहलुओं, पर विशेष जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता के सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने का उद्देश्य ,ग्रामों के लोगों में डिजिटल साक्षरता की जागरूकता फैलाना, पुणे डिजिटल इंडिया की मूल अभी कल्पना से परिचित करवाना स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को जानकारी प्रदान करना। स्वच्छ भारत के मिशन द्वारा किस तरह से स्वस्थ बना जा सकता है। भारत शासन की विभिन्न,कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जन जन तक पहुंचना ,उनका प्रचार प्रसार कर लोगो में जागरूकता उत्पन्न करना । ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त विभिन्न बीमारियों एवं रोगों का सर्वेक्षण कर ,उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। विशेष अतिथि डॉ राजमल सिंह राव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र व समाज की सेवा भक्ति कर सकें युवा ही देश की ताकत है हमें स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलना होगा।
