जेल अधीक्षक डी के सारस ने बताया कि जेल में बंदियों को अनुशासन में रहकर जेल नियम का पालन करने तथा मन में सकारात्मक एवं अच्छे विचार रखने के लिए संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की संचालिका मधु कामिनी, अंकुश पटेल, विकास एवं मोनिका, निर्मला पटेल, संगीता , पूनम, कुसुम साकेत ने गीतों, भजनों की प्रस्तुति दी । उनके व्दारा अपराध की सजा भुगतते हुए आगें के जीवन को अच्छा बनाने के लिए जेल में पढाई, पुस्तक लेखन, अपनी जीवन शैली में सकारात्मक विचार लाने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ ही स्वरोजगार से जुडने हुनर सीखनें का आव्हान किया । इस अवसर पर जेलर, उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे तथा डयूटीरत अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Tags
उमरिया
