खराब मौसम को देखते हुए 30 व 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को नहीं होगा धान उपार्जन समर्थन मूल्य पर अब 23 जनवरी तक होगी जिले में धान की खरीदी कलेक्टर यादव के निर्देश पर जारी हुआ आदेश


खराब मौसम को देखते हुए 30 व 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को नहीं होगा धान उपार्जन समर्थन मूल्य पर अब 23 जनवरी तक होगी जिले में धान की खरीदी कलेक्टर यादव के निर्देश पर जारी हुआ आदेश
 

कटनी (29 दिसंबर) -  ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत जिले के किसान समर्थन मूल्य पर अब 23 जनवरी तक धान की बिक्री कर सकेंगे। पहले धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दिया गया है।जिले में शनिवार को हुई वर्षा और आगामी दिनों में बारिश की संभावना और ख़राब मौसम के मद्देनजर  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तीन दिनों तक समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर यादव के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भण्डारण हेतु सोमवार 30 दिसम्बर, मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 एवं  बुधवार 1 जनवरी 2025 को (केवल तीन दिवस) जिले में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित करनें संबंधी आदेश जारी किया है। जबकि 2 जनवरी 2025 से पुनः नियमित रूप से समर्थन मूल्य पर कटनी जिले के खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन शुरू हो जायेगा। बताते चलें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 28 हजार 814 किसानों से अब तक कुल 2 लाख 51 हजार 699 मीट्रिक टन धान उपार्जन किया जा चुका है, इस प्रकार पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष 63.26 प्रतिशत खरीदी की जा चुकी है। धान विक्रय करने हेतु जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है. उनके स्लॉट की वैधता अवधि 5 कार्य दिवस बढ़ा दी गई है । साथ ही कलेक्टर यादव ने किसानों को इसकी सूचना  एस एम एस के माध्यम से किसानों को देने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post