टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा : खरगोन

 



कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल  बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।   

            बैठक में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान-2024 के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविरों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। हमारा उद्देश्य केवल शिविर लगाना नहीं है, बल्कि शिविर के माध्यम से योजनाओं में पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत सेच्यूरेशन करना है। अभ्यूदय दल को योजनाओं के सालाना लक्ष्य के साथ-साथ पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाना है। इन शिविरों में शासन की 63 योजनाओं का लाभ दिलाना है। नगरीय क्षेत्र में वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सेच्यूरेट होने पर शिविर प्रभारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि अब उनके वार्ड या गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं है। इस प्रमाण पत्र के बाद यदि कोई व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित पाया जाएगा तो यह उस अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।  

        बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन वार्डों एवं गांवों में जनकल्याण शिविर लगाया जाना है, उसके संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए मुनादी एवं दीवार लेखन कर जानकारी दी जाए और ग्राम अभ्यूदय दल घर-घर जाकर सर्वे करें। सेक्टर अधिकारी शिविर के लिए लोगों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें। बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाने के निर्देश दिए गए। इसमें लक्ष्य से कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित सीएचओ के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा गया।  

        बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान इनका तत्परता के साथ निराकरण करने कहा गया। राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में काम नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में विजन डॉक्यूमेंट-2047 तैयार करने के लिए जिले में ग्राम एवं नगरीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post