एसजीएसआईटीएस में साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन : इन्दौर

 


एसजीएसआईटीएस कॉलेज और फार्मेसी एल्यूमनी एसोसिएशन के द्वारा इंदौर क्लाइमेट मिशन के अंतर्गत रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली सुबह 7 बजे एसजीएसआईटीएस से प्रारंभ होकर राजबाडा़ तक गयी। रैली में 200 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए। मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गवएनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चेतन सिंह सोलंकी और एसजीएसआईटीएस के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित ने रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में प्रो. मीना तिवारीप्रो. नेहा कावथेकर भी मौजूद थी। रैली के प्रारम्भ में फार्मेसी एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाष जाटव ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुये सभी का अभिनन्दन किया।


            इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आमजन को प्रोत्साहित करके ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही ऊर्जा संरक्षण में इंदौर को वैश्विक स्तर पर  स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे।


            कार्यक्रम का संचालन नूपुर शाह ने किया। रैली की व्यवस्था और संचालन 1200 किलोमीटर तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रो. सुरेश पासवान ने किया। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. प्रकाश सोनी, डॉ. विनीत सिंहडॉ. राकेश जाटवडॉ. अजय वर्मा,  डॉ. राजेश राठौरडॉ. अशोक देवगनडॉ. महेंद्र पटेलडॉ. अर्पना,  अजय दासोंदी आदि ने किया। प्रो. मीना तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post