आगर मालवा : बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु अधिकारी स्कूलों का भ्रमण करें - सीईओ जिपं कौर

 समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक हुई




बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधारने हेतु जिन अधिकारियों की डॅयूटी लगाई वे स्कूलों का भ्रमण करें, प्रचार्य एवं शिक्षकों से चर्चा कर पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम कैसा रहा पूछे, परीक्षा परिणाम कम रहा है, तो किस वजह से रहा है, कारणों को जानकर उन्हें दूर करते हुए इस वर्ष अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के प्रयास करें, इसमें कोई समस्या है तो बताये, यह निर्देश सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर ने दिए। सीईओ जिपं कौर ने डीईओ को निर्देशित किया कि विद्यार्थियो की अपार आई डी बनाने का काम समयसीमा मे पूर्ण करवाये, समग्र आईडी का आधार से लिन्किग का काम भी पूर्ण करवाएं। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, समयावधि के पत्रो, जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से कर पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश सीईओ जिपं कौर द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए। विजन 2047 के लिए सुझाव आमंत्रित करें- एडीएम अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने निर्देश दिए कि आगर-मालवा जिले के लिए विजन 2047 के लिए शासन के निर्देशानुसार विभाग प्रमुख जानकारी जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध करवाये, सभी जनपदां मे जन प्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित कर जिला योजना कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। बैठक में एसडीएम आगर किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, संयुक्त कलेक्टर मीलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post