कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों,समाधान ऑनलाईन, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सहित विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में लगाए जा रहे शिविरों में पात्र हितग्राहियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर चिन्हित हितग्राहियों की सूची तैयार की जाए। जिससे पात्र हितग्राहियों को को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में पोर्टल पर दर्ज हितग्राहियों के मान से आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बने यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिले में बिना परमिशन के बोरिंग मशीनों का संचालन न हो यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाकर बोर की जांच कराई जाए। तत्संबंधी प्रमाण पत्र पटवारी एवं सचिव से प्राप्त किये जाएं कि किसी भी जगह बोर खुले हुए नहीं हैं। बैठक में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने अनमोल पोर्टल पर दर्ज गर्भवती माताओं का शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाएं। बैठक में समस्त नगरीय निकायों में लायब्रेरी प्रारंभ किए जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कॉलेज चलों अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही एवं अभियान चलाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। स्कूलों में गणवेश वितरण हेतु प्राप्त स्वीकृति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उचित मूल्य दुकानों के लिए खाद्यान्न के उठाव के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किये जाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने बताया कि जल शक्ति अभियान कैच द रैन 2024 के कार्यो के पोस्ट मानसून निरीक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा अमित कुमार अग्रवाल आईआरएस संचालक वाणिज्य एवं उद्योग को अशोकनगर जिले का केन्द्रीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अग्रवाल कैच द रैन के कार्यो के निरीक्षण हेतु जिले में 02 जनवरी 2025 से 04 जनवरी 2025 तक करेगें। बैठक में अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्त कलेक्टर बृजबिहारी श्रीवास्तव,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एन.एस.नरवरिया,समस्त एसडीएम,सीईओ जनपद,सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
