कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशो के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिनेश कुमार चंदेल ने आज आरोन परियोजना क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम मोहरी कला के आंगनबाडी केन्द्र मे परियोजना अधिकारी अतिराज सिंह सेंगर के साथ भोजन की गुणवतता जांच की गयी एवं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान उन्होनें कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिये बच्चों की माताओं एवं परिजनों को पोषक तत्व युक्त भोजन करने की काउंसलिंग की तथा एनआरसी का महत्व बताया एवं उनको पोषण किट के रूप में - गुड़, चना, मूँगफली, तिल, मूँगदाल एवं केले भेंट किए। इस दौरान पर्यवेक्षक योगिता बैरागी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के लिये निर्देश दिए।
