भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सिविल सर्विसेज मीट में खेल गतिविधियों में उमरिया जिले का रहा दबदबा : उमरिया

 


सीईओ जिला पंचायत ने साईकिल मैराथन , बैट मिंटन , टेबिल टेनिस तथा बिलियर्ड में हासिल किए पदक उमरिया 27 दिसंबर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सिविल सर्विसेज मीट 2024 का आयोजन 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक भोपाल में किया गया । सिविल सर्विसेज मीट में खेल गतिविधियों में उमरिया जिले का दबदबा रहा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सीईओ जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में भाग लिया तथा मैडल प्राप्त कर उमरिया जिले का नाम रोशन किया । सिंह को सायकल मैराथन में प्रथम स्थान, बैडमिंटन पुरूष डबल में तृतीय, बैडमिंटन मिक्स डबल में द्वितीय, टेबिल टेनिस सिंगल में तृतीय स्थान तथा बिलियर्ड में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । उमरिया जिले की पहचान बांधवगढ नेशनल पार्क के साथ साथ खेल जिसमें हांकी, हैंडबाल, वालीवाल के रूप में है । वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की खेल सफलताओं एवं रूचि से जिले के खिलाडियो का उत्साहवर्धन हुआ है तथा खिलाडियो ने अपेक्षा की है कि आगामी समय में जिले में खेल गतिविधियों एवं खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारनें का ज्यादा अवसर मिल सकेगा । 

Post a Comment

Previous Post Next Post