योगा शिक्षक ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुच विधायक एवं कलेक्टर से की मुलाकात

 सिंगरौली को मिलेगा योग शिक्षक




सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभगार में योगा शिक्षक अमन शुक्ला से मुलाकात कर योगा के बारे में अमन के रूचि एवं आने वाले समय में योगा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी ली।  योगा शिक्षक अमन शुक्ला ने बताया कि मेरी रूचि शुरूआती दिनो से ही योगा में रही है।  शुरुआत दिनों में मै अपने विद्यालय में योग किया करता था धीरे-धीरे मेरी  रुचि योग के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ गई. इसी को देखते हुए मेरा चयन  जिला स्तर पर किया गया जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । उन्होने बताया कि वर्तमान में मै लखनउ उत्तर प्रदेश में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत हू। साथ ही योगा का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहा हू। अमन शुक्ला ने विधायक एवं कलेक्टर के समंक्ष अपना योग प्रदर्शन भी किया।  योगा शिक्षक को प्रोत्साहित करते हुये विधायक सिंगरौली ने कहाकि आज के आधुनिक समय में योगा पूरे विश्व में महत्वूर्ण स्थान रखता है। योगा से कई गंभीर बिमारियॉ दूर हो जाती है। उन्होने योगा शिक्षक को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद सिंगरौली में योगा क्लास शुरू करे इसमें आप की हर संभव मदद की जायेगी।  वही कलेक्टर शुक्ला के द्वारा योगा शिक्षक अमन शुक्ला की सराहना करते हुये कहा कि आज के समय में हर एक इंसान को योगा को अपने दिनचर्या में शामिल करने की आवश्कता है। निरोगी काया प्राप्त करने में योगा का महत्वूपर्ण स्थान है। कलेक्टर ने कहा कि आप जैसे शिक्षक योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य कर रहे है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली में योगा क्लास चालू करने के लिए जो मूलभूत जरूरते होगी। उसमें जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post