जन कल्याण योजना अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मप्र व यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से करियर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन जिले की समस्त पीएमश्री एवं सीएम राइज़ विद्यालयों के साथ- साथ सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय में आयोजित किया गया।
सहायक एपीसी समग्र शिक्षा दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि वाणिज्य व आर्ट्स विषय में करियर विकल्प की कक्षावार लिंक व निर्धारित समय की जानकारी समस्त प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा साझा की गई थी।
कैरियर गाइडेंस के तहत जिला मॉनिटरिंग दल द्वारा करेली विकासखंड के निवारी व आमगांव बड़ा के हायर सेकेण्डरी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैरियर गाइडेंस के तहत छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम के आवश्यक निदेश दिये। जिला मॉनिटरिंग दल से प्राचार्य श्री गोविंद बड़कुर, एपीसी मुकेश साहू व दल के सदस्य प्रहलाद पटेल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जन कल्याण योजना अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम की जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार द्वारा जिले के विद्यालयों में बेबीनार एवं कैरियर काउंसलर की सघन मॉनिटरिंग कर, विभिन्न विद्याओं के मास्टर ट्रेनर एवं काउंसलर से संवाद कर छात्र- छात्राओं के कैरियर निर्माण में दिए जा रहे मार्गदर्शन की समीक्षा की जा रही है।
