जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने बैकुंठ धाम वाहिनी का किया शुभारंभ : खण्डवा

 


जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि एन.एम.डी.सी. के माध्यम से हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए वातानुकूलित बैकुंठ धाम वाहिनी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही दो बर्तन बैंक वाहन भी उपलब्ध कराये गये हैं जो एक अद्भुत और अनोखा प्रयास है। ये प्लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण में सुधार के लिए एक नया कदम है। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिजनों को उसे ले जाने में परेशानी एवं खर्चा होता है। उन्होंने बताया कि बैकुंठ धाम वाहिनी ऐसे जनजातीय भाई बहन जिनकी बॉडी इंदौर या भोपाल से लाने में समस्या होती आई है उनके लिये यह एक अभिनव प्रयास है। मंत्री डॉ. शाह ने एनएमडीसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह वाहिनी एयर कंडीशनर है, जिसमें व्यक्ति की बॉडी 2 दिन भी रखें तो खराब नही होगी।इस वाहन के माध्यम से गरीब व्यक्ति की बॉडी खराब ना होकर सुरक्षित उनके परिजनों को दे सकते हैं। जनजातीय समुदायों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक नया प्रयास है।

Post a Comment

Previous Post Next Post