संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राधिकरण की टीपीएस योजनाओं का किया निरीक्षण : इंदौर

 विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर निराकृत करने के दिए निर्देश




संभागायुक्त व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक सिंह ने आज प्राधिकरण की टीपीएस योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. पी. अहिरवारअधीक्षण यंत्री अनिल चुग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त दीपक सिंह  ने सर्वप्रथम बायपास स्थित सिटाडेल के पास स्थित टीपीएस 5 योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों में बाधक स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने कनाडिया थाने की पॉइंटजो मार्ग निर्माण के अंतर्गत आ रही हैका संभावित व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये। साथ ही इन योजनाओं में आ रही विभिन्न विभागों से संबंधित बाधाओं के संबंध में एक समन्वय समिति बनाने के निर्देश दिएताकि विकास की गति अवरुद्ध न हो।


            इसके पश्चात संभागायुक्त सिंह ने  टीपीएस 9 योजना का निरीक्षण कियाजिसमें एलाइनमेंट संबंधी जो कठिनाइयां आ रही हैइसके संबंध में रेवेन्यू विभाग एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के साथ आपसी समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये गये। संभागायुक्त सिंह ने निर्देशित किया कि इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए पाक्षिक रूप से या महीने में संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाये।  निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी अहिरवार ने योजनाओं के संबंध में  संभागायुक्त को विस्तृत जानकारी दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post