प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों एवं दलों को प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत
शासन निर्देशानुसार 15 से 29 वर्ष के युवाओं को प्रतिभा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस युवा उत्सव का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मौका देकर उनकी क्षमता एवं कौशल को पहचानकर एवं उसे निखारना है। यह बात कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने गुरूवार को सरस्वती विद्या मंदिर पठार अशोकनगर आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में कलेक्टर द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सृजनात्मक एवं रचनात्मक उपयोग कर प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है। युवा अपनी क्षमता एवं कौशल को पहचानें एवं उसे निखारें एवं उन्नति करें। युवा उत्सव में हमारे युवाओं की विभिन्न कलाओं में निपुणता के प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान किया है। हमारे देश के युवाओं में कई प्रकार की कलाएं हैं, जिन्हें ऐसे उत्सव का आयोजन कर निखारने का प्रयास है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि रंगारंग काफी महत्वपूर्ण रहा। युवाओं की लगन और मेहनत संस्कृति को बनाये रखने का सफल प्रयास किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। भविष्य में भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन कर परिवार,विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ चढकर भाग लिया तथा अपने हुनर को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी विजेता होते है। इसमें कोई हारता नही है,बल्कि आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 12 से 16 जनवरी 2025 के बीच 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इसी क्रम में जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर पठार अशोकनगर में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं विज्ञान मेला एकल, विज्ञान मेला समूह, कविता लेखन, चित्रकला,कहानी लेखन, एकल गायन, मोबाईल फोटोग्रॉफी एण्ड वर्कशाप, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक लोक गायन,सामूहिक लोकनृत्य आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, दलों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये तथा नगद पुरस्कार राशि प्रदाय की गई। भाषण प्रतियोगिता में नितिन नामदेव प्रथम,कृतिका जैन द्वितीय तथा प्रज्ञा शुक्ला तृतीय, विज्ञान मेला एकल में देवेश जैन प्रथम,आदर्श जोशी द्वितीय तथा शुभ्रा श्रीवास्तव तृतीय, विज्ञान मेला सामूहिक में दृष्टि,साक्षी,संचिता,अरनेस प्रथम,राहुल केवट एवं निकिता केवट द्वितीय तथा अंशु शर्मा एवं इशु यादव तृतीय, कविता लेखन में मोहनी पाल प्रथम,पीयुश सुमन द्वितीय तथा सोनम यादव तृतीय,चित्रकला में आदिती सोनी प्रथम,ज्योति मरावी द्वितीय तथा रामकुमार अहिरवार तृतीय,एकल गायन अर्यव मार्कन प्रथम,पायल यादव द्वितीय तथा दीआ तिवारी तृतीय,कहानी लेखन में अलका ग्वाल प्रथम,अभिषेक प्रजापति द्वितीय तथा चंचल रघुवंशी तृतीय, मोबाईल फोटोग्राफी में राज रघुवंशी प्रथम,सोहानी यादव द्वितीय तथा अभिषेक कुशवाह तृतीय,सामूहिक लोक गायन में खुशी बैरागी एण्ड ग्रुप प्रथम,मुस्कान रघुवंशी एण्ड ग्रुप द्वितीय तथा साक्षी शाक्य एण्ड ग्रुप तृतीय,सामूहिक लोक नृत्य में रूबी कुशवाह एण्ड ग्रुप प्रथम,चंचल प्रजापति एण्ड ग्रुप द्वितीय तथा बवीता कोली एण्ड ग्रुप तृतीय,लोक नृत्य एकल में पूर्वी पटले प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। साथ ही विशेष पुरूस्कार के रूप में सामूहिक लोक नृत्य में केन्द्रीय विद्यालय चंदेरी को प्रथम स्थान,कैरियर कान्वेंट स्कूल कदवाया को द्वितीय,शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ईसागढ़ को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि संजीव भारिल,भाजपा महामंत्री मनोज शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास चन्द्रसेना भिड़े सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीईओ बलवीर सिंह बुंदेला ने किया।
Tags
अशेाक नगर
