डीआरएम ने यात्री सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर मीडियाकर्मियों से किया प्रेसवार्ता
दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के कुशल मार्ग दर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के निर्देशन में एक व्यापक कार्य योजना को क्रियान्वित किया है। इन विशेष व्यवस्थाओं का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुचारु और सहज यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। मंडल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और भीड़ प्रबंधन तथा यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
त्योहारों के मद्देनजर भोपाल मंडल द्वारा किये गये व्यापक प्रबंध :-
• रेल सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) विभाग द्वारा रस्सियों और बैरिकेडस का उपयोग करके प्रवेश के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों यात्रियों के लिए लाइन का प्रबंधन।
• होल्डिंग क्षेत्र और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से नियमित घोषणा की जाएगी, जिसमें आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ प्लेटफार्म और दिशा की भी जानकारी दी जाएगी।
• यात्रियों को प्लेटफार्म की क्षमता के अनुसार लाइन के माध्यम से प्लेटफार्म तक ले जाया जाएगा।
• लाइन के माध्यम से आरक्षित एवं अनारक्षित दोनों यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था।
• इसी तारतम्य में मंडल के भोपाल, बीना एवं इटारसी स्टेशनों पर दिनांक 14.10.2025 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसमें स्टेशन पर भीड़ की स्थिति में रेल प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का अभ्यास किया गया।
• भीड़ पर 24 घंटे निगरानी रखने हेतु कंट्रोल रूम (नियत्रंक कक्ष) में एक वॉर रूम स्थापित किया गया गया।
• भीड़ को संभालने के लिए स्थानों की पहचान की गई और कर्मचारियों को तैनात किया गया।
• ट्रेनों और दिशा-निर्देशों के संबंध में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं।
• सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों / प्लेटफार्मों की लाइव निगरानी की जा रही है तथा इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया गया।
• भीड़ नियंत्रण हेतु रेल सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) एवं शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के साथ एक बैठक आयोजित की गई है।
• मंडल पर बुकिंग काउटर के अतिरिक्त 16 स्टेशनों पर (हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानीकमलापति, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासोदा, मंडीबामोरा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, रूठियाई, शाजापुर, शिवपुरी) पर 38 एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है।
• मंडल के भोपाल-2 एवं इटारसी-1 स्टेशन पर कुल 3 अतिरिक्त मोबाईल यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग) प्रणाली से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है।
अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन :-
1. गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक संचालित (छठ महापर्व स्पेशल)।
2. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापत्ति-अगरतला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को संचालित।
3. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 17.10.2025 एवं 18.10.2025 (दीपवाली स्पेशल)।
4. गाड़ी संख्या 01289 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस दिनांक 17.10.2025 को संचालित।
5. गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2025 से 18.10.2025 तक संचालित।
एक्सप्रेस ट्रेनों में दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच :-
1. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति- जबलपुर एक्सप्रेस।
2. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 12061 रानी कमलापति- जबलपुर एक्सप्रेस।
डीआरएम पंकज त्यागी ने त्यौहार पर प्रबंध को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से प्रेसवार्ता कर व्यापक तैयारियों के संबंध में जानकारी की।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील कि यात्री यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अपने सामान की सुरक्षा करें, स्टेशन पर अनुशासन बनाए रखें तथा रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इन व्यापक तैयारियों का एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी यात्रियों की दिवाली एवं छठ महापर्व की यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और आनंददायक हो।

