दिनांक 03.08.2025 को फरियादी फरियादी ओसामा अली पिता अल्ताफ अली उम्र 43 साल निवासी म.न. 37 ढेरपुरा कमला पार्क तलैया भोपाल ने थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि अज्ञात आरोपी द्वारा गिन्नौरी ढलान संजीवनी अस्पताल की बाउण्ड्री के पास रखी गाड़ियो मे आगजनी की है कि रिपोर्ट पर थाना तलैया मे अपराध क्र 248/25 धारा 326 (F) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
भोपाल शहर मे अपराधो पर अंकुश लगाने के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो के लगातार आदेश निर्देश प्राप्त हुये थे।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इकबाल तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली संभाग चन्द्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी दीपक डहेरिया भोपाल द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- घटना स्थल के आसपास के मकानो एवं रास्तो की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर एनालायसिस किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया । घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 100 से 125 सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज खंगाली गयी जो दिनांक 24.08.2025 को आरोपी की तलाश हेतु वी.आई.पी.रोड पुहंचे जहा पर मुखविर द्वार सूचना दी की दिनांक 02/8/25 को रात्रि 03 बजे करीब संजिवनी क्लिनिक के सामने खड़ी सेन्ट्रो कारो मे जिस अज्ञात आरोपी ने आग लगाई थी उसी हुलिया का व्यक्ति खानू गांव चौराहे के पास दुकान पर खड़ा देखा हूं मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु खानू गांव पहुंचे जहा पर एक व्यक्ति सी.सी.टी.वी फुटेज मे आये हुलिये का व्यक्ति मो.सा.क्र एम.पी.40 वी.सी.9915 डीलक्स लिये मिला जिससे नाम पता पूंछा तो अपना नाम बादशाह खान पिता स्व.नसीम खान उम्र 30 साल नि.ससुर अजीन तब्बन का मकान सम्मू आटा चक्की के पास खानू गांव कोहफिजा भोपाल का होना बताया । आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल मे निरुध्द किया गया ।
