पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत गाड़ी संख्या 12628 में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त संदेश और यात्रियों की सतर्कता के आधार पर की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी के जनरल कोच में 22 वर्षीय युवक विकास शाक्य, निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश) यात्रियों के सामान चोरी करने की नीयत से घूम रहा था। सहयात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे ट्रेन में ही रोक लिया और भोपाल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया।
जांच के दौरान यह पाया गया कि अभियुक्त सामान्य टिकट लेकर झांसी से भुसावल की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसने सहयात्रियों को परेशान किया और उनका सामान उठाकर इधर-उधर किया। इस पर रेल सुरक्षा बल, भोपाल पोस्ट द्वारा अपराध धारा 145 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त को 500 रुपये का जुर्माना देकर दंडित किया।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल मदद हेल्पलाइन 139 अथवा निकटतम सुरक्षा कर्मी को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और सभी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम बनी रहे।
