दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 32 में झूलेलाल मंदिर में कान्हा की छठी पूजा के अवसर पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने शामिल होकर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही और सभी ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूपी लड्डू गोपाल की भक्ति भाव से छठी पूजा का आयोजन किया, सुंदर-सुंदर भजनों के द्वारा पूरा क्षेत्र भक्ति भाव से भावपूर्ण हो गया।
विधायक भगवानदास सबनानी कान्हा जी की पूजा अर्चना का सभी को अपनी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म की यही खूबसूरती है कि हम अपने हर त्यौहार को उत्साह के साथ मना कर ईश्वर के प्रति कृतज्ञ होते हैं और और उनके प्रति समर्पित होकर भक्ति में डूब जाते हैं। मैं आप सभी माता-बहनों के इस निश्चल भक्ति भाव को प्रणाम करता हूं और सभी को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं ।
कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष व पार्षद आरती राजू अनेजा सरोज शर्मा उमा दुबे कल्पना शर्मा मीनू शुक्ला अंजलि बैरागी शोभा सैनी अर्चना श्रीवास्तव कविता अनुरागी आशा पारोचे सुरेखा पाराशर उमा द्विवेदी प्रभा दुबे मिथिलेश शर्मा वीणा सिंधु अर्चना वैध सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।


