नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, गुमठी, काउंटर, सब्जी व पंचर की दुकानों आदि को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक दो पहिया, चार पहिया वाहन, दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से बनीं दुकान, शेड, नाली के ऊपर पड़ा मलमा आदि हटाया और तखत, कैरेड, प्लाई, पन्नी, पान पार्लर, ठेला आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कटारा हिल्स स्थित फार्च्यून संतोषी कालोनी में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनें 02 रैम्प तोड़ने की कार्यवाही भी की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को अशोका गार्डन, पुष्पा नगर, करोद चौराहा, गांधी नगर, हमीदिया अस्पताल, जहांगीराबाद चौराहा, जहांगीराबाद बाजार, इब्राहिमपुरा, बोट क्लब, आकृति नहर, बागसेवनिया, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, गुमठी, काउंटर, सब्जी व पंचर की दुकानों आदि को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक दो पहिया, चार पहिया वाहन, दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से बनीं दुकान, शेड, नाली के ऊपर पड़ा मलमा आदि हटाया और 01 तखत, 01 कैरेड, 02 प्लाई, 02 पन्नी, 01 पान पार्लर, 02 ठेला आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।
निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कटारा हिल्स स्थित फार्च्यून संतोषी कालोनी में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनें 02 रैम्प तोड़ने की कार्यवाही भी की।
निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पश्चात पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया जाता है तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी।
