मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि मंगलवार को "Stop Diarrhoea Carnpaign" सह दस्तक अभियान दस्तक अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल एवं क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र मेहर द्वारा उज्जैन शहर के क्रमांक 37 प्रकाश नगर में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र पर विटामिन "ए" की दवाई पिलाकर किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला दस्तक नोडल अधिकारी, डॉ. रविंन्द्र कुमार पाल, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप वसुनिया, पब्लिक मैनेजर सांवरिया पाटीदार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 22 जुलाई 2025 से उज्जैन जिले में भी "Stop Diarrhoea Campaign" सह दस्तक अभियान आयोजित किया जायेगा जो 16 सितम्बर 2025 तक चलाया जायेगा। एसआरएस 2021-22 के अनुसार, भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु का 6.8 प्रतिशत कारण डायरिया है। यह आंकड़ा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि डायरिया एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है। विषय की गंभीरता को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान साक्ष्य आधारित गतिविधियों पर केन्द्रित है जिसका प्रभाव प्रदेश में बाल मृत्यु दर में कमी के रूप में परिलक्षित हुआ है। अभियान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत शासन के निर्देशों को भी समाहित किया गया है।
इस दौरान इन बच्चों में गंभीर कुपोषण, अनीमिया, निमोनियां, निर्जलीकरण, संक्रमण, की पहचान त्वरित उपचार एवं अवश्यकतानुसार रेफरल के साथ-साथ उन्हें विटामिन ए घोल पिलाना, ओ.आर.एस. पैकेट, जिंक टेबलेट का वितरण सेवा प्रदायगी की जायेगी।प्रमुख सेवाएँ एवं गतिविधियाँ : निमोनिया व डायरिया की रोकथाम और प्रबंधन बाल्यावस्था में निमोनिया व डायरिया के लक्षणों की त्वरित पहचान एवं प्राथमिक प्रबंधन (ORS. Zine. Antibioties/Referral Protocol) और सुसंगत रेफरल ।ORS-Zinc Co-Packaging वितरण 5 वर्ष से कम सभी बच्चों को ORS तथा Zine टेबलेट की संयुक्त किट (Co-Pack) का निः शुल्क वितरण एवं सही उपयोग सुनिश्चित करने हेतु माताओं व परिजनों को प्रशिक्षण / समझाईश ।
गंभीर कुपोषण की पहचान और प्रबंधन 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सक्रिय रूप से गंभीर कुपोषण (SAM/MAM) की पहचान, चिन्हित बच्चों का त्वरित प्रबंधन एवं आवश्यकतानुसार निकटतम NRC/CHC/DH को रेफरल ।एनीमिया स्क्रीनिंग और उपचार 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में Digital Hemoglobinometer से हीमोग्लोबिन की जाँच एवं जाँच के आधार पर प्रोटोकॉल अनुसार उपचार।उच्च जोखिम नवजात एवं शिशुओं की निगरानी HBNC (Home Based Newborn Care) एवं HBYC (Home Based Young Child Care) के अंतर्गत High Risk Newborn/Infant की पहचान एवं आवश्यकतानुसार रेफरल । विटामिन-ए अनुपूरण 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयु के अनुसार विटामिन ए की खुराक।
समुचित पूरक आहार एवं स्तनपान पर परामर्श अभिभावकों को इन्फैंट व यंग चाइल्ड फीडिंग (IYCF) पर परामर्श एवं स्थानीय खाद्य संसाधनों के उपयोग की समझाइश।इस वर्ष Stop Diarrhea Campaign सह दस्तक अभियान की थीम 'डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान रखी गई है। यह अभियान Protect, Prevent, Treat की रणनीति पर आधारित है।
