मिश्रित कृषि से बदलेगा कृषक बैरागी का जीवन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप मां शिप्रा के तट के नजदीक एक से तीन किलोमीटर क्षेत्रफल में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में खरेट निवासी कृषक राजेश बैरागी ने बताया कि उनके द्वारा भी उनकी नलवा व खरेट में स्थित कृषि भूमि में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में आम, अमरूद,जामुन, नींबू के पौधों का रोपण किया गया है। इसमें उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए एवं सहयोग प्रदान किया गया। अब उन्हें मिश्रित कृषि के माध्यम से उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ पौधों से भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।