"दिशा" बाल संरक्षण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

 



बाल अपराधों की रोकथाम एवं बाल संरक्षण, उत्कृष्ट अनुसंधान तथा थानों के अभिलेखों के संधारण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में "दिशा" बाल संरक्षण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण "आरंभ" संस्था के सौजन्य से जोन-3 से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में दिनांक 24/05/25 से 26/05/ 25 तक जोन 3 के अंतर्गत आने वाले सभी 9 थानों पुलिस अधिकारियों (पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त, थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक) समेत  240 अधिकारियो के लिए किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के मुख्य प्रावधानों एवं इन अधिनियमों के अंतर्गत आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।



 समापन के अवसर पर DCP Zone 3 रियाज इकबाल द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को व्यावहारिक अनुभव साझा करते हुए सारगर्भित मार्गदर्शन दियाl


प्रशिक्षण में आरंभ से अर्चना सहाय,  यूनिसेफ से सलाहकार अमरजीत कुमार सिंह, आवाज से प्रशांत दुबे ने सत्रों का संचालन किया, साथ ही आरम्भ से विजय यादव, रेणु कश्यप, मधु बोध , बचपन से लक्ष्मी कुशवाहा, आवाज से अनीता राजपाली, काशिफा खान, शिखा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों ने सकारात्मक भागीदारी दी और अलग अलग अनुभवों के आधार पर अपने प्रश्न रखे। 



मुख्य रूप से सपोर्ट पर्सन की भूमिकाओं और उसके सहयोग की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई और आवाज़ संस्था के सपोर्ट पर्सन के नंबर भी उपलब्ध करवाए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post