रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के नर्सिंग संस्थान में नर्सेस वीक 2025 का भव्य आयोजन

 


रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के नर्सिंग संस्थान द्वारा "नर्सेस वीक 2025" का आयोजन विविध प्रेरणादायक कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ किया गया। इस वर्ष नर्सेस वीक का विषय "Our Nurses. Our Future. Caring for Nurses Strengthens Economies" था। जिसका उद्देश्य नर्सों के योगदान और उनके सशक्तिकरण एवं आत्मगौरव को प्रोत्साहित करना था।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश टीएनएआई (TNAI) की अध्यक्ष एवं प्रज्ञान कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुनीता लॉरेंस तथा बीएमएचआरसी (ICMR), भोपाल की डीएनएस अजी कोशी उपस्थित थे। अजी कोशी न केवल एक वरिष्ठ नर्स हैं, बल्कि मिसेज सेंट्रल इंडिया 2024 और मिसेज एलीट सेलेब्रिटी इंडिया 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली नर्स भी हैं। 




इस अवसर पर डॉ. सी.पी. मिश्रा, डीन मेडिकल साइंस आईसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीस (एजीयू) विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डेज़ी थॉमस, प्राचार्य, आरएनटीयू नर्सिंग संस्थान ने कीं। उन्होंने नर्सिंग पेशे में निवेश की आवश्यकता और इसके माध्यम से स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने पर बल दिया।


सप्ताह भर चले इस आयोजन में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने विविध शैक्षणिक, रचनात्मक एवं व्यावसायिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में रील प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही डॉ. प्रमिला आर., प्राचार्य, चिरायु कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा पैलिएटिव केयर पर विशेषज्ञ व्याख्यान तथा डॉ. जिन्सी टी. मैथ्यू, उप प्राचार्य, कस्तूरबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर सत्र आयोजित किया गया। इंटरकॉलेजिएट पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नर्सिंग विद्यार्थियों ने नवाचारपूर्ण शोध एवं विचारोत्तेजक प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायक के रूप में डॉ. शाइनी बेंजामिन, प्राचार्य, एकेडमी ऑफ नर्सिंग एंड हेल्थ साइंस एवं प्रो. सोनी टोप्पो, प्राचार्य, करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग उपस्थित रहीं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मकता का प्रदर्शन हुआ, जहाँ नर्सिंग छात्रों ने कला और जागरूकता को एक साथ मिलाकर थीमैटिक डिजाइन प्रस्तुत किए।

समापन दिवस पर सीपीआर स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एल्बी के. पॉल द्वारा जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में डॉ. संगीता जौहरी, कुलसचिव, आरएनटीयू एवं डॉ. रमा तनेजा, प्राचार्य, कुशाभाऊ ठाकरे कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित सभी गतिविधियों को समेटती "Nurses Voice 2024-25" न्यूज़लेटर का विमोचन भी किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post