भव्य स्तर पर मृगनयनी जीटीबी में म.प्र. हस्त शिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम द्वारा दिनांक 20.04.2025 से 28.04.2025 तक चंदेरी उत्सव का आयोजन किया जाना है।
खासियत-मृगनयनी म.प्र. हस्त शिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम के नवीन डिजाइनो ने स्थापत्य कला के डिजाइन चंदेरी की बुनाई में चंदेरी के ऐतिहासिक बादल महल के डिजाइन की प्रतिकृति एवं अशर्फी जुगनु बुटी तथा सोने चांदी के निश्नन से बनी जरी को बुनाई के माध्यम से दर्शाया गया है जिसमें डिब्बा चेक बुनाई खास है।
साथ ही इस उत्सव में चंदेरी के बुनकर मो. सगीर मो. असद खान एवं मुज्जफर खान चंदेरी से पधारे है जो की चंदेरी बुनाई की आगन्तुको को बारिकीयों बतायेंगे साथ ही अन्य डिजाइन मेहंदी भरे हाथ जुगनू अशर्फी बुटी आदी के डिजाइन से कारीगरों की बुनाई में साडियों नवीन तथा पुराने डिजाईनों में उपलब्ध है।
म.प्र. के परम्परागत उत्पादन चन्देरी, वारासिवनी सिल्क तथा अन्य हस्त शिल्प सौसर कॉटन उपलब्ध है।
शुभारंभ दिनांक 19.04.25 को 5.00 बजे वरिष्ट शिल्पी के उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
रोजाना समय 11 बजे से रात 8 बजे तक


