छिन्दवाडा कलेक्टर सिंह ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

 आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर पेंशन कार्यालय में भेजे जाएं- कलेक्टर श्री सिंह 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक होगा आनंदम उत्सव का आयोजन टीबी मरीजों को 100% फूड बॉस्केट वितरण के दिए निर्देश




कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों, जैसे सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, जन आकांक्षा, विभिन्न आयोगों और न्यायालयों से जुड़े मामलों की समीक्षा की और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।


बर्थ सर्टिफिकेट और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर- कलेक्टर सिंह ने बर्थ सर्टिफिकेट तैयार करने में देरी न होने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि एक ऑपरेटर एक दिन में 80 जन्म प्रमाण पत्र तैयार करें अन्यथा उनका उस दिन का वेतन न दिया जाए। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा । डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध रहें। साथ ही वार्ड बॉय को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए।


14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक होगा आनंदम उत्सव का आयोजन- अपर कलेक्टर  बोपचे ने 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले आनंदम उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल एसडीएम और शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। उत्सव में परंपरागत खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकशी, चम्मच दौड़ आदि के साथ लोक संगीत, नृत्य, भजन, कीर्तन और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विकास खंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों को समूहों में बांटकर उत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।


आहार अनुदान योजना की राशि का होगा वितरण- कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि आहार अनुदान योजना के तहत भारिया समुदाय की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि योजना से संबंधित पोर्टल पुनः सक्रिय कर दिया गया है जिससे अब राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थी महिलाओं की सूची को अद्यतन करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ नियमित रूप से मिले।


पेंशन प्रकरणों पर विशेष ध्यान- कलेक्टर सिंह ने समस्त विभाग के अधिकारियों को पुन: निर्देश दिए कि जो कर्मचारी आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके पेंशन प्रकरण समय पर पेंशन कार्यालय में भेजे जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि रिटायरमेंट के तुरंत बाद उन्हें पेंशन मिल सके ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।


ई-फाइलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश- कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए सभी विभागों को ई-फाइलिंग सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब फाइलों का फिजिकल आदान-प्रदान समाप्त किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संचालित की जाएगी। उन्होंने इसकी शुरूआत छिंदवाड़ा शहरी और जुन्नारदेव तहसील से करने के निर्देश दिये।


टीबी मरीजों को 100% फूड बॉस्केट वितरण के दिए निर्देश- कलेक्टर सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में टीबी मरीजों को 100% फूड बॉस्केट वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को उचित पोषण उपलब्ध कराना उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए बेहद जरूरी है।


एफडीडीआई में इंडस्ट्रियलिस्ट कार्यशाला के आयोजन के दिए निर्देश- कलेक्टर सिंह ने बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि इंडस्ट्रियलिस्ट की एक कार्यशाला का आयोजन एफडीडीआई (फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) छिंदवाड़ा में किया जाए। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय उद्योगपतियों को फुटवियर प्रशिक्षण और संबंधित विकास कार्यों से जोड़ना है।


         बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एडीएम सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आर.के.मेहरा व राहुल कुमार पटेल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पी.राजोदिया, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post