निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शूटिंग एवं हॉकी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का किया सम्मान

 


निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने 68वे राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के तहत शूटिंग एवं हॉकी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 



निगम अध्यक्ष  किशन सूर्यवंशी ने रविवार को बिसनखेड़ी स्थित राज्य शूटिंग अकादमी में 68वी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के तहत शूटिंग और हॉकी प्रतियोगिता-2024 के खिलाड़ियों को पदक व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत और समर्पण से खेलों के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उनका यह संघर्ष एवं सफलता केवल उन्हीं की नहीं बल्कि पूरे देश की सफलता है और यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय भी है। 



इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी खेल प्रशंसक एवं 34 राज्यों से प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ी मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post